Rajasthan Royal- Retention list IPL2025:- राजस्थान राॅयल्स ने आइपीएल 2025 से पहले इन खिलाड़ी को रिटेन किया, लिस्ट देखें
Rajasthan Royals IPL 2025 retention list:- इंडियन प्रीमियर लीग के 18 वें सीजन की शुरुआत में अभी 6 महीने से भी ज्यादा का समय बचा हूआ है। लेकिन इन सभी टीम को तैयारी करनी होगी।
IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाने वाला है, मेगा ऑक्शन (निलामी) हर 4 साल में एक बार होता है। इसमें कोई भी टीम 5-6 प्लेयर को अपने टीम में रिटेन कर सकते हैं बाकी सबको रिलीज़ करना होगा।
और फिर से अपनी टीम तैयार करना होगा। ऑक्शन से पहले Rajasthan Royals के टीम ने भी अपनी रिटेंशन लीस्ट निकाल दिया। इस टीम में किस खिलाड़ी को लेकर कितना करोड़ देकर रिटेन किया जानते हैं।
https://manishcric48.blogspot.com/
Sanju Samsung (18 CR)
Yashasvi Jaiswal (18 CR)
Riyan paraag (14 CR)
Dhruv judel(14 CR)
Simran hetmayar (11CR)
Sandeep sharma (4CR)
इन प्लेयर पर अपना भरोसा जताया 2025 में संजु सैमसन ही कप्तानी करेंगे 2025 चैंपियन कोच राहुल द्रविड़ भी जुड़ गए हैं ।RR की टीम ने IPL 2008 में पहली सीजन हि अपने नाम खिताब किया है। 2008 के बाद केवल 1 बार final में खेल पाई है उसमें भी हार का सामना करना पड़ा।
उससे बेहतर करने के लिए इन खिलाड़ी पर अपना भरोसा जताया है राहुल द्रविड़ के आने से RR का सपना पूरा हो सकता है
क्रिकेट से जुड़े न्यूज़ पढने के लिए
देश विदेश न्यूज़
Comments
Post a Comment