AFGHANISTAN VS BANGLADESH ODI :- ODI Schedule कौन है सबसे बेस्ट

: अफगानिस्तान क्रिकेट एवं बंगलादेश क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैच का सीरिज़ खेला जाएगा, तीनो वनडे मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, 6 नवंबर बुधवार  से होगा। 

Written by :- Manish
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम बनाम बंगलादेश क्रिकेट टीम के बीच 6 नवंबर को यानि आज से तीनों मुकाबला एक ही स्टेडियम में होना है, अफगानिस्तान हाल ही में साउथ अफ्रीका को 2-1 से वनडे सीरीज में हराया है, ऐसी स्थिति में बंगलादेश के सामने एक बरा चुनौती होगी। 
बंगलादेश को अफगानिस्तान को हराना एक बहुत बड़ा चुनौती होगा, वही बंगलादेश के टीम अपने ही घर में साउथ अफ्रीका से 2-0 टेस्ट सीरीज हारने के बाद इस सीरीज के लिए उतरेगी। वही बंगलादेश की टीम ने तेज गेंदबाज नाहिद राणा और विकेट किपर जैकर अली को अपने टीम में शामिल किया गया है, इन दोनों का एक साल बाद टीम में वापसी हो रहा है। 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जो पाकिस्तान में खेली जानि है, अब ज़्यादा समय नहीं रहा है। 

दोनों टीम की तुलना
 
अफगानिस्तान इंटरनेशनल क्रिकेट टीम बनाम बंगलादेश इंटरनेशनल क्रिकेट टीम दोनों के बीच अभी तक 16 मैचों का सामना हुआ है, जिसमें बंगलादेश काफी मजबूत नजर आया है, 16 मैचों में से 10 मैच बंगलादेश अपने नाम किया है, वही अफगानिस्तान सिर्फ 6 मैच अपने नाम किया है। 

अफगानिस्तान बनाम बंगलादेश बल्लेबाज की अनुपात

अफगानिस्तान बनाम बंगलादेश के बीच वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन मुश्फिरकुर रहीम ने 15 मैच  की 14 पारियों में 459 रन 35.30 के औसत से 4- हाफ सेंचुरी और 86 बेस्ट स्कोर के साथ बनाया है। 
मुश्फिरकुर रहीम  (बंगलादेश) :- 459
शाकिब अल हसन (बंगलादेश) :- 413
लिटन दास (बंगलादेश) :- 391
हशमतुल्लाह शाहिवी (अफगानिस्तान) :- 341


अफगानिस्तान बनाम बंगलादेश बाॅलर की अनुपात
शाकिब अल हसन-  15 मैच में 30 विकेट के साथ 4.16 इकाॅनमी और 18.56 का औसत है, वही बंगलादेश के तस्कीन अहमद 11 मैच में 20 विकेट 4.80 इकाॅनमी 19.50 के औसत के साथ है, वही तिसरे नंबर पर रशीद खान 19 विकेट के साथ  है, मोहम्द नवी 17 विकेट, फजलहक फारूकी 15 विकेट लिया है। 


Comments

Popular posts from this blog

MI vs LSG Highlights: लखनऊ ने मुंबई को अपने घर में हराया, 12 रन से जीता मैच

CSK-MI-से लेकर KKR तक देखे ‌। IPL 2025 संभावित Retention लिस्ट, 5 टीमों को लग सकता है झटका

IND vs SA- India- South African का पहला टी29 मैच, पिच पर कौन चलेगा