AUS VS PAK: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में पाकिस्तान को किया बेवस वेस्टइंडीज जैसा र्दद दिया।

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के  बीच  3 वनडे सीरीज और 3 टि20 सीरीज  होना है, जिसमें पहला वनडे मैच  खेला जा चुका है, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान  के खिलाफ पहले वनडे मैच में दो विकेट से जीत हासिल कर लिया है, 
  AUS VS PAK :-पाकिस्तान  और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैच  की सीरीज का आगाज हुआ है, जिसमें पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हरा दिया, दो विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने MCG में पाकिस्तान को हराकर कर विजय का परचम लहराया, वही पाकिस्तान को वेस्टइंडीज का याद दिलाया। 
 ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज़्यादा मैच जीतने का कारनामा अंजाम दिया है।  ऑस्ट्रेलिया ने पहले टाॅस जितकर बाॅलिंग का फैसला किया था। बिते हुए कल ये मैच हुआ था, पाकिस्तान पहले बैटिंग करते हुए 203/10 रन बनाए (46.4) ओवर में, वही ऑस्ट्रेलिया ने 204/8 रन बनाए  (33.3) ओवर में और मैच अपने ओर किया। जिसमें बैटिंग की बात करे तो 

पाकिस्तान के तरफ से
मोहम्द रिजवान -44(71), 
नसीम साह-40(39),
बाबर आजम- 37(44),

ऑस्ट्रेलिया के तरफ से
 जोश इंग्लिश-49(42), 
स्टिव स्मिथ-44(46), 
पैट कमिंस-32*(31) 
 वही दूसरी तरफ बाॅलिंग की बात करे तो

पाकिस्तान के तरफ से
हरिस रौफ-3/67(9) 
शाहिन अफरीदी-2/43(10) 
नसीम शाह-1/39(7.2) 

ऑस्ट्रेलिया के तरफ से
मिचेल स्टार्क-3/31(10) 
पैट कमिंस-2/39(9.4) 
असम जंपा-2/64(10) 
के साथ अपने टिमों का हिस्सा था। 
दुसरा वनडे 8 नवंबर, और तीसरे वनडे 10 नवंबर को खेला जाएगा। 

T20 Australia vs Pakistan

साथ ही वनडे खत्म होने के साथ 3 ‌ T20 मैच भी होगा पहला टी20 मैच 14 नवंबर को और दुसरा टी20 16 नवंबर को साथ ही तीसरी टी20 18 नवंबर को होगा

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के विरूद्ध 71-71 वन डे मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने यह कमाल 109 वनडे मैच में किया, और वेस्टइंडीज ने 137 मैच में किया है। वही श्रीलंका की बात करे तो (157 मैच में 59), इंग्लैंड ( 93 मैच में 57), भारत (135 मैच में 57 ) मैच जीते हैं, दक्षिण अफ्रीका (83), न्युजीलैंड (116), 


Comments

Popular posts from this blog

CSK-MI-से लेकर KKR तक देखे ‌। IPL 2025 संभावित Retention लिस्ट, 5 टीमों को लग सकता है झटका

IND vs SA- India- South African का पहला टी29 मैच, पिच पर कौन चलेगा

IPL AUCTION 2025:- CHENNAI SUPER KINGS, ने तैयार किया खुंखार टीम, मजबूत टीम बनाकर उतरेंगे स्टेडियम में