भारतीय टीम ए के स्काॅइड में अचानक शामिल हुआ ये दो खिलाड़ी जल्द ही उड़ान भरेंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए‌।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी की शुरुआत 22 नवंबर से ही  होगा, इसी बीच BCCI का फैसला सामने आया। ये दो खिलाड़ी जल्द ही रवाना होंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए। 
 इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 5 टेस्ट मैच होना है, बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी के लिए रवाना होंगे टीम इंडिया वही अभी इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 2 चार दिवसीय मैच खेला जा रहा है, इस बीच BCCI ने इंडिया ए के स्काॅइड में किया गया बड़ा बदलाव। बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी के लिए चुने गए 2 खिलाड़ी को इंडिया ए के स्काॅइड में शामिल किया गया है। ये खिलाड़ी जल्द ही  ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे, 

भारतीय टीम ए में अचानक बदलाव क्यों किया गया है

 केएल राहुल और ध्रुव जुरेल शुरू होने वाले बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी  का हिस्सा है जो कि 22 नवंबर से होना है उससे पहले प्रैक्टिस करने के लिए इंडिया ए टीम में शामिल करने का फैसला किया गया। ये दो खिलाड़ी न्युजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच का हिस्सा था, लेकिन इनको उतना मौका नहीं मिल पाया था। 
वही केएल राहुल एक ही मैच का हिस्सा  था और ध्रुव जुरेल को मैच में सिर्फ विकेट किपिंग का मौका दिया गया था, पंत उस समय चोटिल थे। 

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 2 चार दिवसीय मैच है  दुसरा मैच 7 नवंबर को खेला जाएगा, वही केएल राहुल और ध्रुव जुरेल उस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे, इन दोनों खिलाड़ी के लिए एक अच्छा मौका है, प्रैक्टिस करने के लिए। 

इंडिया ए की टीम स्काॅइड
ऋतुराज गायकवाड़ ( कप्तान), साई सुदर्शन, नितीश रेड्डी,, देवदत्त पाडिकल, रिकी हुई, इशान किशन (विकेट किपर), अभिषेक पोरेल ( विकेट किपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोरियन, अभिमन्यु ईश्वरन ( उपकप्तान) वही अब केएल राहुल और ध्रुव जुरेल भी इस टीम का हिस्सा होंगे.

Comments

Popular posts from this blog

IND vs SA- India- South African का पहला टी29 मैच, पिच पर कौन चलेगा

IPL AUCTION 2025:- CHENNAI SUPER KINGS, ने तैयार किया खुंखार टीम, मजबूत टीम बनाकर उतरेंगे स्टेडियम में

From Ishan kishan to Shreyas Iyer:- Surprise release before IPL 2025 mega auction.