भारत के स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का एलान, आईपीएल में भी नहीं लेगा हिस्सा।
भारतीय विकेट किपर एवं बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने किया संन्यास का एलान, वह रणजी ट्रॉफी के बाद संन्यास लेंगे।
रिद्धिमान साहा अभी 40 साल का हो चुका है, और वो अपना डेब्यू साल 2010 में किया था। वह अब सिर्फ बंगाल के लिए आखिरी रणजी ट्रॉफी खेलेंगे, साथ ही वो अपने सोसल मिडिया हैंडल पर पोस्ट करके ये जानकारी अपने फैंस को दिया है।
रिद्धिमान साहा
भारतीय विकेट किपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने अपने सोसल मिडिया के जरिये वो अपना आखिरी मैच अपने राज्य बंगाल में टीम के साथ रणजी ट्रॉफी खेलने के बाद संन्यास ले लेंगे। रिद्धिमान साहा ने अपना डेब्यू 2010 में भारत के लिए किया था। 2021 से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, उन्होंने आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया , दो बार आईपीएल विजेता रह चुका है ।
सोसल मिडिया पर किया पोस्ट
बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रिद्धिमान साहा ने सोसल मिडिया X पर किया पोस्ट। संन्यास का एलान किया “ उन्होंने लिखा " ‘क्रिकेट में एक प्यारे सफर के बाद यह सीजन मेरा आखिरी होगा, मुझे बंगाल का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला है, मैं संन्यास लेने से पहले केवल रणजी ट्रॉफी में खेलुंगा। इस सफर का हिस्सा रहे सभी लोगों को धन्यवाद आइए इस सीजन को यादगार बनाएँ।
रिद्धिमान साहा ने 2007 से बंगाल के लिए खेल रहे हैं, वह 2022 में त्रिपुरा चले गए। दो साल तक त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व करने के बाद वह 2024 में एक आखरी बार बंगाल के लिए खेलने वापस आए।
रिद्धिमान साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले है उसमें 1353 रन बनाए जिसमें 3 शतक के साथ पुरा किया है, उनके अलावा 9 वन-डे मैच में मात्र 41 रन बनाए है । फस्ट क्लास क्रिकेट की बात करे तो 138 मैच में 7013 और लिस्ट ए में 116 मैच में 3072 रन बनाए ।
वह 2011 और 2022 में आईपीएल भी जित चूके है, आईपीएल फाइनल में शतक लगाने वाले रिद्धिमान साहा पहले बल्लेबाज हैं, 170 आईपीएल में 2934 रन बनाए है।
Comments
Post a Comment