क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का एलान, टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट जगत से रिटायर लेंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी समय से खेल रहे  दिग्गज क्रिकेटर रिटायरमेंट को लेकर किया खुलासा। 



क्रिकेट से एक खबर सामने आया है कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अभी बंगलादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहा है। इस सीरीज के बीच अफगानिस्तान क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी के रिटायरमेंट को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं। अफगानिस्तान के अॕालराउंडर क्रिकेटर मोहम्द नवी चैंपियंस  ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। 

ICC चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल 2025 में आयोजन होना है, वो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद मोहम्द नवी वनडे से संन्यास का एलान कर दिया है। 

चैंपियंस ट्रॉफी-2025

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य पदिधिकारी  नसीब खान ने शुक्रवार, 8 नवंबर को क्रिकबज से नवी के रिटायरमेंट कि पुष्टि किया। नसीब खान ने क्रिकबज से कहा कि, हाँ मोहम्द नवी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे सीरीज से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा कि नवी ने  मुझे कहा था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे करियर से विराम देना चाहते हैं। वही मोहम्द नवी ने टेस्ट क्रिकेट से 2019 में संन्यास ले लिया था। और टी20 करियर जारी रखना चाहते हैं। 

मोहम्द नवी दुनिया के शानदार आलराउंडर 

 मोहम्द नवी दुनिया के सबसे बेस्ट आलराउंडर है, वही उन्होंने 2009 में स्काॅटलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था उस मैच में उन्होंने 50 रन बनाकर अपनी पहचान बनाया। उन्होंने 165 वनडे मैच में 27.30 के औसत  के साथ 3549 रन बनाए है , और 171 विकेट लिए।। कभी शारजाह में चल रहे 3 वनडे सीरीज में बंगलादेश के खिलाफ पहले मैच में मोहम्द नवी 82 रन के  अच्छे पारी खेलकर अपने टीम को एक अच्छा स्कोर तक पहुचाये, साथ ही अल्लाह गजनफर ने 6 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। 



Comments

Popular posts from this blog

CSK-MI-से लेकर KKR तक देखे ‌। IPL 2025 संभावित Retention लिस्ट, 5 टीमों को लग सकता है झटका

IND vs SA- India- South African का पहला टी29 मैच, पिच पर कौन चलेगा

IPL AUCTION 2025:- CHENNAI SUPER KINGS, ने तैयार किया खुंखार टीम, मजबूत टीम बनाकर उतरेंगे स्टेडियम में