Comeback किंग विराट कोहली खराब दौर से वापसी की नई कहानी रचेगा
विराट कोहली रन मशीन के नाम से जाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं , कमबैक किंग का अभी खराब प्रदर्शन के कारण कुछ ज्यादा हि troll किया जा रहा है।
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को रन मशीन कहा जाता है, अभी वो अपने खराब दौर से गुजर रहे हैं, पिछले टेस्ट सीरीज जो न्युजीलैंड के साथ था उसमें कुछ खास प्रफोमेंस नहीं रहा। लेकिन वो अपने करियर में बहुत कम इस दौर से गुजरे है, और इनका जवाब वो अपने बल्ले से दिया है, चाहे वो लंबे समय से उनके बल्ले से शतक ना आने कि हो, या फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे की हो। विराट कोहली ने कई बार ऐसा किया है, और खास बात ये है कि आज हमारे विराट कोहली रनचेजर का 36 वें जन्मदिवस है।
विराट कोहली कमबैक करियर
टेस्ट करियर की शुरुआत विराट कोहली का अच्छा नहीं था। वे अपने 5 टेस्ट मैच में एक भी अर्द्ध शतक नहीं बना पाए थे, शतक के लिए उन्हें 15 पारी खेलना पड़ा था। उसके बाद उन्होंने आज तक पिछे मुड़कर नहीं देखा।
T20 World Cup 2024
विराट कोहली T20 World Cup 2024 में भी कुछ खास नही कर पाया था सिर्फ फाइनल मैच में अपना बेस्ट दिया था
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनकी वापसी हो सकते हैं
Happy birthday Virat kohli (chiku 🥰)
Comments
Post a Comment