Highlights Of IPL Retention 2025 चौकाने वाला खबर सामने आया है। MS Dhoni, Rohit Sharma, Virat Kohli, retained ; pant, Ishan, iyer release:-

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रिटेंशन की‌ लिस्ट सामने आयी है, दिवाली के अवसर पर किस खिलाड़ी का दिवाली बनी और किसकी नहीं। कई प्लेयर मालामाल हुआ तो कई ऑक्शन का शिकार हुआ। सबसे महंगा खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन 23 करोड़ रुपये में SRH ने रिटेन किया है, वही इंडिया के रन मशीन विराट कोहली 21 करोड़ रुपये में RCB के कप्तान बना, और निकोलस पूरन को 21 करोड़ देकर lsg ने रिटेन किया साथ ही  जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़ रुपये देकर मुंबई इंडियंस ने अपने टीम में कायम रखा । राजस्थान राॅयल्स ने अपने कप्तान संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया और अपने टीम का कमान सौंपा।  
 वही इस सीजन हैरान करने वाली बात है कि  KL Rahul
  को रिटेन नहीं किया गया, साथ ही श्रेयस अय्यर को भी रिलीज़ कर दिया गया है, ऋषभ पंत भी ऑक्शन का हिस्सा बनेगा । 
रिंकू सिंह के फैंस के लिए बड़ी खुसखबरी है कि  13 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया गया, पंजाब किग़्स ने अर्शदीप सिंह को रिलीज़ कर दिया है, साथ ही रवाडा को भी रिलीज़ कर दिया गया है।

किस टीम के पास पर्स कितना है। 
PBXI (110.5 Cr.), RCB (83 Cr.), DC(72Cr.), CSK(55Cr.), MI(45Cr.), SRH (45Cr.), GT(69Cr.), KKR (51 Cr.), LSG(69 Cr.), RR(41Cr.), 

Thank you
Written by:- Manish Kumar (https://manishcric48.blogspot.com/)
  👇

Comments

Popular posts from this blog

IND vs SA- India- South African का पहला टी29 मैच, पिच पर कौन चलेगा

IPL AUCTION 2025:- CHENNAI SUPER KINGS, ने तैयार किया खुंखार टीम, मजबूत टीम बनाकर उतरेंगे स्टेडियम में

From Ishan kishan to Shreyas Iyer:- Surprise release before IPL 2025 mega auction.