ICC Ranking: Test Batsman Ranking में Rishabh Pant and Virat kohli का स्थान अभी भी कहा है।
बुधवार को जारी आईसीसी रैंकिंग में ऋषभ पंत छठे स्थान पर अपना जगह बनाया।
भारत के विकेट किपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और न्युजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल को अच्छे प्रदर्शन का एक खास तौफा मिला, वही भारतीय बल्लेबाज रनचेजर विराट कोहली अपने स्थान से काफी दुर चले गए हैं। ऋषभ पंत और डेरिल मिचेल टाॅप 10 में अपना जगह बनाया, बुधवार को आईसीसी रैंकिंग आया।
ऋषभ पंत 5 स्थान का फायदा हुआ और छठे स्थान पर पहुँच गया , वही न्युजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली आठवें स्थान से गिरकर टाॅप20 से बाहर हो चुकें है।
गेंदबाज में जडेजा की आईसीसी रैंकिंग
भारतीय आलराउंडर रविन्द्र जडेजा कि आईसीसी रैंकिंग में फैदा हुआ छठे स्थान पर आपना जगह बनाया वही वाशिंगटन सुंदर भी 46 वें स्थान पर अपना सीट बनाया। वही न्युजीलैंड के स्पिन गेंदबाज अजय पटेल 22 वें स्थान पर है, ईश सोढी 70 वें स्थान, और साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज 19 वें स्थान पर अपना जगह बनाया है।
ऋषभ पंत टेस्ट रैंकिंग
पंत की आईसीसी रैंकिंग अभी छठे स्थान पर है, बहुत जल्द वे 5 वें स्थान पर आ सकता है, वही डेरिल मिचेल आठ स्थान के सुधार के साथ टेस्ट बल्लेबाजी में 7 वें स्थान पर आ गया है।
भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल है, जो चौथे स्थान पर अभी है, पहले स्थान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रुट है।
तीसरे स्थान पर भी इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक है, वही 5 वें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टिव स्मिथ है, आठवें स्थान पर उस्मान खवाजा और 10 वें स्थान पर मारनस लाबुसचेंज है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा की रैंकिंग
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने बिते टेस्ट तीन मैच में सिर्फ 93 रन बनाए थे। इसका नुकसान इनको रैंकिंग में हुआ है, वह टेस्ट रैंकिंग में 8 वें स्थान से गिरकर 22 वें स्थान पर चले गए हैं, कोहली के अलावा रोहित शर्मा भी बल्ले से चुक रहे थे, रोहित शर्मा भी 26 वें स्थान पर है।
वनडे रैंकिंग
वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप इंग्लैंड के खिलाफ दुसरे वनडे में 17 वें शतक की रैंकिंग में 12 वें स्थान पर है, इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन 58 वें स्थान पर है, वही शाहिन अफरीदी- चौथे स्थान पर, साथ ही मिचेल स्टार्क- 14 वें स्थान पर है।
Comments
Post a Comment