IND vs AUS Perth Test Playing xi: टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बढा उलझन, ऐसा होगा भारत का प्लेइंग 11
Team India playing 11 :- पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम का प्लेइंग 11 कैसा होगा टीम में किसको मौका मिलेगा, कौन होंगे बाहर,
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी के 5 मैचों का सीरीज होना है, जिसमें पहला मुकाबला पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा, उससे पहले टीम इंडिया के ओपनर, मिडिल ऑडर और गेंदबाज का कंबिनेशन कैसा होगा, इसे लेकर काफी सबाल फैंस के मन में चल रहे होंगे.
भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट सीरीज world test champion (WTC) के फाइनल में पहुचने के लिहाज से अहम रहेगा
वही बात करें, भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की तो वह पहले टेस्ट मैच में बाहर रहेंगे, इसके जगह पहले टेस्ट मैच में बुमराह कप्तानी करते नजर आएंगे, इससे पहले प्लेइंग 11 कैसा होगा इसका मंथन कोच और कप्तान को करना होगा।
दोनों टीमों के बीच बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी होना है, पहला टेस्ट मैच ऑप्टश स्टेडियम में होगा, पर्थ स्टेडियम जिसे ऑप्टश स्टेडियम के रूप में अधिकार के प्रायोजन के नाम से भी जाना जाता है पर्थ पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में एक बहुउद्देशीय स्टेडियम है
पर्थ:- यहाँ टेस्ट में इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 598/4 (152.4 ओवर) है, जो ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया, जबकि न्युनतम स्कोर 89/10( 130.2 ओवर) रहा है, जो पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। वही क्रिच कि बात करे तो, घरेलू धरती पर धुल भरी पिचो से नीकलर और पहले टेस्ट से पहले अपना एकमात्र प्रैक्टिस मैच स्थगित करने का निर्णय लेने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। भारत का पहला मैच ऑप्टश स्टेडियम में है, यहाँ गेंद तेज और उछाल भरी है।
पिच का स्थिति देखते हुए टीम इंडिया पेसर को खिलाना पसंद करेंगे , जसप्रीत बुमराह, मोहम्द सीराज, आकाश दीप, साथ ही स्पिनर आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, को खिलाना चाहगे
गेंदबाज और आलराउंडर कौन देंगे टीम इंडिया के लिए अपना बेस्ट
स्पिनर रविंद्र जडेजा और आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, को मौका मिलेगा, पहले टेस्ट मैच में
यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कौन करेंगे
केएल राहुल भारत-ए के साथ प्रैक्टिस मैच के दौरान प्रसिद्ध कष्णा की गेंद पर चोटिल हो गया था, अभी फिलहाल केएल राहुल ठीक है, यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे, वही सुभमन गिल का पहले टेस्ट में खेलने कि संभावना कम है, क्योंकि उनके उंगली में fracture है, दुसरे टेस्ट में खेलते हुए दिखेंगे, वही मिडिल ऑडर पर विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत है.
Australia tour of india squad
Rohit sharma, virat kohli, shubhman gill, sarfaraz khan, rishabh pant, kl rahul, dhruv jurel, R ashwin, Ravindra jadej, Washington sundar, aakash deep, mohammad siraj, jasprit Bumrah, yashasvi jayswal, prasiddh krishna, nitish kumar reddy/
Comments
Post a Comment