INd vs AUS: Rishabh Pant ने एक छोटा पाड़ी खेल रिकॉर्ड किया अपने नाम,

India vs Australia :- ऋषभ पंत ने ऑप्टश स्टेडियम कि पहली पारी में 37 रन बनाकर अपने नाम किया एक बरा रिकॉर्ड
Written by: Manish

India vs Australia 1ST Perth test match:---

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 150 रन पर सिमट गया। पहली पारी में ऋषभ पंत और नितीश कुमार रेड्डी के अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास योगदान नहीं दिया, ऋषभ पंत ने 37  रन की पारी खेली है, वही नितीश कुमार रेड्डी ने 42 रन बनाकर आउट हो गया, और टीम इंडिया को अच्छा शुरुआत दिलाया, वही ऋषभ पंत ने 37 रन की पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

ऋषभ पंत ने अपने नाम किया एक बड़ा रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में 78 गेंद पर तीन 6 और एक चौके की मदद से 37 रन की पारी खेली, और उन्होंने एक रिकॉर्ड बना दिया, ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया धरती पर बतौर विदेशी विकेटकीपर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। ऋषभ पंत ने  13 टेस्ट पारी में 650 रन बतौर विकेट कीपर बनाया है। 

जबकि एलन नाॅट 22 पारी में 643 रन बनाए थे। ऋषभ पंत ने एलन नाॅट को पिछे छोड़ दिया और नंबर वन पर खुद आ गया, वही तीसरे स्थान पर जेफ डुजोन है जो 18 पारियों में 587 रन बनाए है‌


ऑस्ट्रेलिया में मेहमान विकेट कीपर द्वारा सवार्धिक टेस्ट रन

ऋषभ पंत-650 रन-13 इनिंग्स
एलन नाॅट-643 रन -22 इनिंग्स
जेफ डुजोन-587 रन -18 इनिंग्स

वही अगर भारतीय प्रफोमेंस कि बात करे तो पहली पारी में भारत के बल्लेबाज विराट कोहली ने मात्र 5 रन बनाए, यशस्वी जायसवाल और देवदत पाडिकल बीना खाता खोले आउट हो गया, वही ध्रुव जुरेल ने 11 रन की पारी खेली, जबकि केएल राहुल एक अंपायर की गलत डिसीजन के कारण आउट हुए 26 रन बनाए वाशिंगटन सुंदर 4 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज जोस हेजलवुड ने 4 विकेट अपने नाम किया, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस न 2-2 विकेट लिए। 

ऑस्ट्रेलिया बैटिंग भी कुछ खास नही कर पाया और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए और मोहम्द सीराज 2 विकेट और हर्षित राना ने 1 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया टीम को 67/7 किया

#indvsausday1test

Comments

Popular posts from this blog

CSK-MI-से लेकर KKR तक देखे ‌। IPL 2025 संभावित Retention लिस्ट, 5 टीमों को लग सकता है झटका

IND vs SA- India- South African का पहला टी29 मैच, पिच पर कौन चलेगा

IPL AUCTION 2025:- CHENNAI SUPER KINGS, ने तैयार किया खुंखार टीम, मजबूत टीम बनाकर उतरेंगे स्टेडियम में