IND vs SA: चौथे टी20 इंटरनेशनल प्लेइंग 11 के लिए कर सकते हैं, कोच बड़ा बदलाव, लेने होंगे बड़ा फैसला।

Ind vs SA 4th T20 International :- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20  मैच का आगाज हुआ था, जिसमें 3 मैच हो चुका है, 2 टीम इंडिया और 1 साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया है, साथ ही चौथे टी20 मैच आज यानि 15 नवंबर को होगा। वाइंटस स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर भारत को ये खिताब अपने नाम करना है, तो  टीम इंडिया को अपना प्लेइंग 11 मजबूत करना होगा, दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम होने वाला  


ManishCRIC48, Bihar: SA  के खिलाफ भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रहा है, आखिरी मैच जीतते ही यह सीरीज भारत का हो जाएगा, वही दूसरी तरफ यह मैच साउथ अफ्रीका जीतता है तो यह सीरीज बराबरी का हो जाएगा। 


इसी को देखते हुए, चौथे टी20 मुकाबला शुक्रवार को यानि आज वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जितने के लिए भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव  प्लेइंग 11 में कर सकते हैं बड़ा बदलाव। अभी तक खेले गए 3 टी20 मैच में फेल रहे रिंकू सिंह को बाहर कर सकते हैं। 


ओपनिंग कौन करेंगे

 भारतीय टीम के लिए संजु सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे, साथ ही संजु सैमसन पहले टी20 में शतक लगाया था, इसके बाद 2 मैच में बिना खाता खोले आउट हो गया, वही पहले 2 मैच में फेल रहे अभिषेक शर्मा, तिसरे टी20 में अर्धशतक लगाया, वही  पिछले टी20 में तिलक वर्मा का पहला इंटरनेशनल शतक लगाया। 


सूर्य कुमार यादव कितने नंबर पर आएंगे खेलने

कप्तान सूर्य कुमार यादव नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। नंबर 5 पर हार्दिक पांडया वही अगर रिंकू सिंह मैच से बाहर होते हैं तो, जितेश शर्मा उनके जगह खेल सकते हैं
पिछले मैच में डेब्यू करने वाले रमनदीप सिंह नंबर 7 पर खेलते हुए नजर आएंगे, साथ ही अच्छे गेंदबाज भी है। 


भारत का प्लेइंग 11 

संजु सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव, हादिँक पांडया, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदिप सिंह, रवि विशनोई, वरूण चक्रवर्ती, आवेश खान, 

Write:- Manish Kumar mandal



Comments

Popular posts from this blog

MI vs LSG Highlights: लखनऊ ने मुंबई को अपने घर में हराया, 12 रन से जीता मैच

CSK-MI-से लेकर KKR तक देखे ‌। IPL 2025 संभावित Retention लिस्ट, 5 टीमों को लग सकता है झटका

IND vs SA- India- South African का पहला टी29 मैच, पिच पर कौन चलेगा