IPL 2025 Mega Auction: पंजाब किंग्स ने माॅक ऑक्शन में ऋषभ पंत को 29 करोड़ रुपये में खरीदा, बटलर कोलकाता नाइट राइडर्स के हुए, माॅक ऑक्शन लिस्ट
IPL 2025 mock auction :- आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले माॅक ऑक्शन का आयोजन हुआ, ऋषभ पंत को पंजाब किंग्स ने 29 करोड़ में खरीदा, वही केएल राहुल को 20 करोड़ में आरसीबी ने अपने टीम में शामिल किया, मेगा ऑक्शन 24 और 25 को होगा.
ManishCRIC48
By: Manish
IPL 2025 mock auction:- आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को होगा, इससे पहले माॅक ऑक्शन हो रहे हैं, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने भी एक माॅक ऑक्शन करवाया, वही ऋषभ पंत के बेस प्राइस से कई गुना ज़्यादा रकम मिली। उन्हें पंजाब किंग्स ने 29 करोड़ रुपये में खरीदा राजस्थान राॅयल के पूर्व खिलाड़ी जोस बटलर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ में खरीदा।
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक माॅक ऑक्शन करवाया, जिसमें ऋषभ पंत सबसे महंगा खिलाड़ी बने, वही जोस बटलर को 15.50 करोड़ रुपये मिले,
मोहम्द शमी से महंगा बिका अर्शदिप सिंह
माॅक ऑक्शन में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदिप सिंह को, मोहम्द शमी से ज़्यादा रकम मिली। अर्शदिप सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 करोड़ में खरीदा, लेकिन पंजाब किंग्स ने आरटीएम का इस्तेमाल करके अपने टीम में शामिल किया, वही मोहम्द शमी को रिटेन करने वाले टीम गुजरात टाइंटस ने ही खरीदा 11 करोड़ देकर,
ऋषभ पंत के बाद सबसे महंगे खिलाड़ी ये बना
श्री कांत के मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को दिल्ली कैपिटल ने 16 करोड़ में खरीदा, केएल राहुल को आरसीबी ने 20 करोड़ में खरीदा,
श्रीकांत के माॅक ऑक्शन में किस खिलाड़ी को कितना रकम मिली
० ऋषभ पंत- पंजाब किंग्स- 29; करोड़
० केएल राहुल- आरसीबी- 20 करोड़
० जोस बटलर- केकेआर- 15.50 करोड़
० इशान किशन- गुजरात- 17 करोड़
० डेविड वॉर्नर- आरसीबी- 10 करोड़
० ग़्लेन मैक्सवेल- डिसि- 12.50 करोड़
Comments
Post a Comment