IPL 2025 : इस विकेट किपर के लिए आर सी बी ऑक्शन में कर देगा पैसों की बारिश, क्लासेन, पंत नहीं बल्कि ये है खतरनाक विकेट किपर
IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रिटेंशन लीस्ट आ चुका है, अब सबकी नजरें होने वाले मेगा ऑक्शन पर है, RCB निलामी में एक विकेट किपर के लिए पैसो की बारिशें कर सकती है
IPL 2025 Mega auction : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रिटेंशन लीस्ट आ चुका है वही बड़े खिलाड़ी अपनी टीम से इस सीजन बाहर चल रहे हैं,
इस बार ये सभी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में उतरने वाले है। इस वजह से आईपीएल के कई रिकॉर्ड टूटने वाले है तो कई नये रिकॉर्ड बनने वाले है।
ये बड़े खिलाड़ी निलामी में दिखेंगे
:- निलामी में इस भारतीय खिलाड़ी की बात कर रहे तो डीसी के कप्तान ऋषभ पंत, एलएसजी के कप्तान केएल राहुल, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, वही मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे इशान किशन भी दिखेंगे। इन सभी को टीमों में अलग अलग वजहों से रिटेन नहीं किया गया है। वही आरसीबी कि बात करे तो इशान किशन परअपना मनोबल बना सकते हैं
आरसीबी को चाहिए विकेट किपर के साथ एक अच्छा बल्लेबाज भी
:- आरसीबी इस बार फिर से अपनी टीम बनानी है, उसे विकेट किपर की भी जरूरत है, जो कि बल्लेबाजी भी अच्छे से कर सके, वही ऋषभ पंत को CSK के साथ काफी नाम सुनाई दे रहे हैं वही आरसीब का टारगेट इशान किशन हो सकते हैं।
इशान किशन एक अच्छा विकेट किपर होने के साथ एक अच्छा बल्लेबाज भी है, और हर एक पोजीशन में खेलना जानते हैं। मुंबई इंडियंस के लिए वे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते थे। इशान किशन सिर्फ 26 साल के है इसलिए आरसीबी का टारगेट इशान किशन हो सकते हैं।
इशान किशन अभी तक 105 मैच में 16 (50) लगा चुके हैं 2644 रन बना चुका है।
Comments
Post a Comment