IPL Retention;- 10 बड़े नाम आए ऑक्शन में। Shreyas। Rishabh। Ishan। KL Rahul। Shami
IPL 2025 retained :- जैसे कि आपको पता होगा Thursday 31 को रिटेंशन लीस्ट आयी भी और चौकाने वाला न्यूज़ सामने लाया बड़े बड़े नाम इस बार रिलीज़ किया गया है। आईपीएल रिटेंशन लीस्ट पुरी तरह से सामने आ चुकी है।
सबसे पहले बात करेंगे उस बड़े खिलाड़ी का के बारे में जिन्हें फ्रेंचाइजी ने अपने टीम से रिलीज़ कर दिया। ये 10 प्लेयर अब आपको ऑक्शन में शामिल होते दिखेंगे। लिस्ट में सबसे पहला नाम ऋषभ पंत का है जो अब दिल्ली कैपिटल्स में आपको नही दिखेंगे, साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपने कप्तान को रिलीज़ कर दिया है। श्रेयस अय्यर जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान है उन्होंने पिछले सीज़न जीत दिलाया था उन्हें भी रिलीज़ कर दिया है, 
साथ ही मुंबई इंडियंस ने इशान किशन को अपने टीम से रिलीज़ कर दिया, मोहम्द शमी गुजरात टाइटन्स के स्टार गेंदबाज थे उन्हें भी रिलीज़ कर दिया है। 
वाशिंगटन सुंदर भी आपको ऑक्शन में देखने को मिलेंगे साथ ही स्टार ऑलराउंडर आर अश्विन युजवेंद्र चहल को भी राजस्थान राॅयल्स ने रिलीज़ कर दिया है।
CSK के चहीते आलराउंडर शार्दूल ठाकुर और दिपक चहर को रिलीज़ किया गया।
Comments
Post a Comment