ROHIT SHARMA BIOGRAPHY

ROHIT SHARMA 


1. रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल  1987 को महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बंसोड़ में हुआ था। 
2. रोहित शर्मा एक भारतीय क्रिकेटर है और टेस्ट मैच और वन-डे इंटरनेशनल ( ODI) प्रारुप अभी भारतीय क्रिकेट जगत के कप्तान है। 
3. रोहित शर्मा को उनके प्रशंसक “हिटमैन " उपनाम से बुलाते हैं 
4. रोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत ऑफ स्पीनर के तौर पर किया था
5. रोहित शर्मा ने IPL की टीम Mumbai Indians  के लिए 10 साल  तक कप्तान के रूप में खेला और उन्हें 5 खिताब दिलाए।  rohot sharma
6.  रोहित शर्मा को साल 2019 में राजीव गाँधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था
7.  रोहित शर्मा को साल 2020 में पद्मश्री अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया था 
8. रोहित शर्मा ने 29 जुन 2024 को भारतीय टीम को T20 International विश्व कप जीत दिलाने के बाद सन्यास की घोषणा कर दिया।  
More about cricket  visit in profile

Comments

Popular posts from this blog

IND vs SA- India- South African का पहला टी29 मैच, पिच पर कौन चलेगा

IPL AUCTION 2025:- CHENNAI SUPER KINGS, ने तैयार किया खुंखार टीम, मजबूत टीम बनाकर उतरेंगे स्टेडियम में

From Ishan kishan to Shreyas Iyer:- Surprise release before IPL 2025 mega auction.