Sanju Samson और Tilak Verma के तबाही से भारत ने सीरीज अपने नाम किया, फिर अर्शदिप सिंह का तबाही हुआ मैच में
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में 135 रन से जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लिया। टी20 फाॅमेट में यह एक बड़ी जीत है, टीम इंडिया की इस जीत में संजु सैमसन, तिलक वर्मा, अर्शदिप सिंह, अक्षर पटेल ने किया बहुत बड़ा प्रर्दशन।
लगातार 2 मैचों से चल रहे फेल संजु सैमसन ने अपनी वापसी चौथे टी20 में किया अपना वापसी, एक धमाकेदार 109 रनों की नावाद पारि खेला। संजु सैमसन का टी20 क्रिकेट में यह तीसरा शतक था, वही दुसरे छोड़ अभिषेक शर्मा भी टीम को एक अच्छा शुरुआत दिया। तिसरे नंबर पर उतरे तिलक वर्मा ने भी 120 रन का शानदार और नावाद पारि खेला, यह दुसरे टी20 शतक था। इन दोनों ने दमदार पारी खेलकर टीम इंडिया को 20 ओवर के खेल में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया, साउथ अफ्रीका की टीम ने 18.2 ओवर में सिर्फ 148/10 बनाया, और भारत ने यह मैच 135 रन से अपने नाम कर लिया।
तिलक वर्मा और संजु सैमसन ने मचाया हंगामा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में तिलक वर्मा और संजु सैमसन ने दमदार बैटिंग किया और नावाद पारि खेला। इस सीरीज में तिलक वर्मा और संजु सैमसन ने 2 शतकीय पाड़ी खेला, तिलक वर्मा ऐसा करने वाले दुसरे भारतीय हैं, पहले भारतीय संजु सैमसन है।
अर्शदिप सिंह का आया भुचाल पाड़ी
बल्लेबाज तिलक वर्मा और संजु सैमसन के बाद अर्शदिप सिंह ने गेंदबाजी में मचाया हरकंप, गेंदबाजी से उनके घर में ही हारने को किया मजबूर, अर्शदिप सिंह ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए।
अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए, वही वरूण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट लिए
भारत यह सीरीज अपने देश लेकर आएंगे अब
Comments
Post a Comment