shane Watson ने ऑस्ट्रेलिया को दिया वार्निंग, बोला विराट कोहली को उकसाना गलत होगा?

Shane Watson ने ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी को सलाह देते हुए कहा विराट कोहली को मैच के दौरान छेड़ना पर सकता है भाड़ी, उकसाने से बचना होगा ऑस्ट्रेलिया को
Manish

पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन ने ऑस्ट्रेलिया टीम को सलाह देते हुए कहा कि वो बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी में विराट कोहली के साथ उलझने से टीम ऑस्ट्रेलिया के बचना होगा, क्योंकि विराट कोहली को उकसाने  के बाद वो जज्ब ससे खेलता है, पिछले कुछ पारी उनके लिए खराब रहा है, लेकिन अभी प्रैक्टिस के दौरान काफी हद तक अच्छा कर रहे हैं, यह कहते हुए शेन वाटसन ने इसका खामियाजा भुगता है। वही शुक्रवार से पर्थ के ऑप्टश स्टेडियम में 5 टेस्ट मैच कि सीरीज होनी है तो, और इस सीरीज को भारत किसी भी हाल में जीतना होगा। 

विराट कोहली से बचना होगा टीम ऑस्ट्रेलिया को

शेन वाटसन ने विली टाॅक पोडकास्ट पर कहा, विराट कोहली के बारे में एक बात जो मैं जानता हूँ, वो यह है कि पिछले कुछ मैच में भारतीय दिग्गज विराट कोहली का फाॅर्म काफी खराब चल रहा है, उसे इसी हालत में छोड़ देना होगा कि बेहतर होगा। कोहली ने 2011 से ऑस्ट्रेलिया में 13 मैच टेस्ट खेले है, इस दौरान 13 मैच में 6 शतक, और 4 अर्धशतक जड़ा है

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली

विराट कोहली 2014-15 की सीरीज में 4 टेस्ट मैच में 4 शतक और एक अर्धशतक से 86.50 के औसत से 692 रन बनाए, वही टेस्ट क्रिकेट में इस साल 6 मैच में 250 रन 22.72 के औसत से चल रहा है। जिसमें 70  उनका बेस्ट है। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत का स्कवायड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत( विकेट किपर) केएल राहुल(विकेट किपर) , ध्रुव जुरेल (विकेट किपर), सरफराज खान, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्द सीराज, आकाश दीप,प्रसिद्ध कष्णा, हर्षित राना, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर। 


ऑस्ट्रेलिया स्काॅइड बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी के लिए

पैट कमिंस (कप्तान), स्काॅट बो लैंड, एलेक्स कैरी, हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मार्शल लाबुसेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मेंकविनी स्टिव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी (नवंबर 2024 से जनवरी 2025 ) 

22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसम्बर: दुसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसम्बर: तिसरा टेस्ट, 
26-30 दिसम्बर:चौथे टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पाचवा टेस्ट, सिडनी


#indiasquad #australiasquad #wtc


Comments

Popular posts from this blog

CSK-MI-से लेकर KKR तक देखे ‌। IPL 2025 संभावित Retention लिस्ट, 5 टीमों को लग सकता है झटका

IND vs SA- India- South African का पहला टी29 मैच, पिच पर कौन चलेगा

IPL AUCTION 2025:- CHENNAI SUPER KINGS, ने तैयार किया खुंखार टीम, मजबूत टीम बनाकर उतरेंगे स्टेडियम में