Surya Kumar Yadav कि कप्तानी में टीम इंडिया ने गवाया अपना दुसरा टी20 साउथ अफ्रीका ने किया अपने नाम।
साउथ अफ्रीका ने दुसरा टी20 इंटरनेशनल में भारत को 3 विकेट से हराया। साउथ अफ्रीका ने टाॅस जितकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, वही भारत पहले बैंटिंग करते हुए 20 ओवर में 124 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाया। वही साउथ अफ्रीका ने 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर अपने टारगेट को हासिल करने में कायम रहा।
इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैच कि सीरीज होना है, अब 1-1: कि बराबरी है। पहला टी20 मैच भारत अपने नाम किया, वही दूसरी मैच साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया है।
वरुण चक्रवर्ती
साउथ अफ्रीका ने 86 रन के स्कोर पर 7 विकेट गया चुके थे। वही वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट अपने नाम हासिल किया, पिच पर स्पिनर का साथ मिल रही थी। कप्तान सूर्य कुमार यादव ने डेथ ओवर में तेज गेंदबाज को देकर मैच अपने हाथ से गवां दिया। फैसला टीम इंडिया पर भारी पड़ गया, स्टबस और जेरार्ड कुत्जी ( 9 बाॅल पर 19 रन) ने आठवीं विकेट के लिए 42 रन का नाबाद साझेदारी बनाया ।
साउथ अफ्रीका ने छीना भारत से मैच
125 रन का टारगेट दिया था इंडिया ने साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका ने 5 ओवर के बाद 32 रन के स्कोर पर 1 ही विकेट गवाया था, वही वरूण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए और साउथ अफ्रीका को 66/6 पर रोके रहा । और स्टब्स आए और अपना कमान संभाले खड़ा रहा, पिच पर आखिर तक टिका रहा 47 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला।
भारत मैच गवां दिया
टाॅप ऑडर बल्लेबाज फेल होना:- top order batsman
फेल होने के कारण टीम इंडिया मैच हारा,। संजू सैमसन अपना खाता खोले बिना ऑट हो गया, वही अभिषेक शर्मा और सूर्य कुमार यादव 4-4 रन बनाकर अपना विकेट गवाया, टीम इंडिया 15 रन पर 3 विकेट गवा दिया था।
शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद तिलक वर्मा अक्षर पटेल और हादिॅक पांडया ने टीम का कमान संभाला। 87 रन पर 6 विकेट गिर चुका था टीम इंडिया का वही हादिॅक पांडया आखिर में अकेले पर गया।
टीम इंडिया ने मुख मोड़ दिया
छोटे टारगेट के बावजूद भी टीम इंडिया ने मैच का मुख मोड़ दिया, टीम इंडिया ने 16 ओवर में 88 रन पर साउथ अफ्रीका को 7 विकेट गिरा दिया दिया था। अक्षर पटेल के 3 ओवर बाकी थे।
जेराल्ड कुट्जी
16 वे ओवर में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट गंवाया, जेराल्ड कुट्जी बैटिंग करने आए। अर्शदिप सिंह और आवेश खान के खिलाफ 2-4 और 1-6 लगा दिया। नाॅन-स्टाइकर एंड पर खड़े स्टब्स का काम आसान कर दिया। कुट्जी ने 9 बाल पर 19 रन बना दिया
Comments
Post a Comment