ASIA CUP 2025 का शेड्यूल


क्रिकेट एशिया कप 2025  : क्रिकेट का एशिया कप 2025 यूएई में खेला जएगा, यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से खेला जाएगा और 28 सितंबर तक चलेगा, इस टूर्नामेंट में भारत ग्रुप का हिस्सा है। साथ ही ग्रुप ए मैं पाकिस्तान, यूएई, ओमान ,शामिल है, दूसरी तरफ ग्रुप बी का  हिस्सा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान ,हॉन्ग कॉन्ग, है। 

Group and Date   


Afghanistan vs Hong Kong, 9 September को पहला मैच खेला जाएगा,  INDIA vs UAE 10 September को दूसरा मैच होगा साथ साथ ही बांग्लादेश बनाम हॉन्ग कॉन्ग का मैच 11 सितंबर को है, पाकिस्तान बनाम ओमान 12 सितंबर को, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका 13 सितंबर को, भारत  बनाम पाकिस्तान 14 September 2025, यूएई बनाम ओमान को 15 सितंबर, श्रीलंका बनाम हांग कांग 15 सितंबर,  बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान 16 सितम्बर को, पाकिस्तान बनाम यूएई 17 सितंबर को होगा, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान 18 सितंबर को, भारत बनाम ओमान 19 सितंबर 2025 को, खेला जएगा,

 एशिया कप 2025 Qualified match 

B1 vs B2:- 20 September,
A1 vs A2 :- 21 September,
A2 vs B1 :- 23 September,
A1 vs B2 :- 24 September,
A2 vs B2 :- 25 September,
A1 vs B1 : - 26 September,
28 September 2025 :- 28/08/2025 

Comments

Popular posts from this blog

IND vs SA- India- South African का पहला टी29 मैच, पिच पर कौन चलेगा

IPL AUCTION 2025:- CHENNAI SUPER KINGS, ने तैयार किया खुंखार टीम, मजबूत टीम बनाकर उतरेंगे स्टेडियम में

From Ishan kishan to Shreyas Iyer:- Surprise release before IPL 2025 mega auction.